जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : शौर्य चक्र विजेता पूर्व सैनिक के मामले में मंगलवार को पूर्व सैनिकों के विभिन्न संगठनों ने झुंझुनूं में प्रदर्शन किया। शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली।
उसके बाद सीएम के नाम ज्ञापन देकर शौर्य चक्र विजेता पर लगाई धारा हटाने, सम्मानपूर्वक रिहा करने और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। पूर्व सैनिक विद्याधर दूलड़ ने बताया कि पूर्व सैनिक के साथ कांग्रेस विधायक समर्थकों द्वारा मारपीट करना शर्मनाक घटना है।
शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ अपनी पत्नी के साथ हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत लेकर आदर्श नगर विधायक के पास फरियाद लेकर गए थे, लेकिन विधायक, सैनिक की फरियाद सुनने की वजह अपने कार्यकर्ताओं से पिटाई करवाते है, ऐसा कृत्य एक जनप्रतिनिधि के लिए बड़े शर्म की बात है।
एक सैनिक के साथ इतना कुछ होने के बाद भी सरकार ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया। सैनिक को अवैध रूप से हिरासत में रखा है, यह राजस्थान की वीर धरा झुंझुनूं के समस्त सैनिक समाज को आहत करने की घटना है। इससे पूर्व सैनिकां में आक्रोश है।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि अगर मामले में जल्द से जल्द संज्ञान नही लिया गया तो पूर्व सैनिक संगठनों की ओर आंदोलन किया जाएगा।