दो लड़कियों ने लिफ्ट लेकर युवक को फंसाया:गैंग के साथ मिलकर मारपीट की, 10 लाख रुपए मांगे
दो लड़कियों ने लिफ्ट लेकर युवक को फंसाया:गैंग के साथ मिलकर मारपीट की, 10 लाख रुपए मांगे

सीकर : लिफ्ट लेने के बहाने दो लड़कियों ने युवक को अपने झांसे में फंसाया। युवतियों और गैंग के लोगों ने युवक से रुपए भी ट्रांसफर करवाए। मामला सीकर के सदर थाना इलाके का है।
सीकर के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले बरकत अली ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया- 31 अगस्त को वह सीकर से अपने गांव जा रहे थे। इस बीच सीकर में सांवली चौराहे पर दो लड़कियों ने उनसे लिफ्ट मांगी। बरकत ने दोनों को गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में बैठने के बाद दोनों लड़कियों ने जीणमाता तक किराए पर ले चलने को कहा। जब गाड़ी कुंडल की ढाणी पहुंची तो दोनों लड़कियों की गैंग के 5 आदमी और एक महिला आ गए।
जान से मारने की दी धमकी
उन्होंने मारपीट की और दूसरी गाड़ी में डालकर कोछोर के रास्ते खंडेला के पास धर्मपुरा की तरफ एक तलाई में ले गए। इसके बाद बदमाशों ने सारे डॉक्यूमेंट्स छीन लिए। बदमाशों ने कहा कि 10 लाख रुपए मंगवाओ वरना जान से मार देंगे। बदमाशों ने उसके पास से 26 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद नरेश कुमावत पुत्र गिरधारी लाल कुमावत के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवा दिए।
बदमाशों ने पुलिस में बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गाड़ी को खुद के नाम करवाने के लिए दबाव बनाया। सूचना खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए।