जयपुर में बांध की दीवार टूटी, लाशें बहने लगी:कब्र से बाहर निकले 5 शव; लोगों ने पानी में उतरकर बाहर निकाले
जयपुर में बांध की दीवार टूटी, लाशें बहने लगी:कब्र से बाहर निकले 5 शव; लोगों ने पानी में उतरकर बाहर निकाले

जयपुर : जयपुर में सोमवार सुबह खो-नागोरियान स्थित नूर का बांध टूट गया। पानी कब्रिस्तान में चला गया। इससे 5 शव कब्र से बाहर निकल आए और पानी के साथ बहने लगे। सूचना पर खो-नागोरियान पुलिस मौके पर पहुंची। बांध के पास पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने बताया- तेज बारिश के चलते सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे वन विभाग के अंदर आने वाले नूर का बांध की दीवार टूट गई। दीवार टूटने से बांध का पानी कब्रिस्तान में आ गया। कब्रिस्तान में भरे पानी में लाशों को देखकर लोग उन्हें निकालने उतरे। लोगों ने रस्सी की मदद से लाशों को पानी से बाहर निकाला।

स्थानीय निवासी इब्राहिम ने बताया कि झालाना की पहाड़ियों के पीछे बांध है, जिसकी भराव क्षमता करीब 25 फीट है। बारिश के चलते पूरा भरा हुआ था। पिछले साल भी परेशानी आई तो वन विभाग ने जेसीबी से कच्चा रास्ता बनाकर पानी निकालने की जगह बना दी थी। रविवार रात को तेज बारिश होने के कारण दीवार के ऊपर से पानी निकलने गया। थोड़ी ही देर में दीवार का एक हिस्सा टूट गया। जिससे 300 मीटर दूरी पर कब्रिस्तान की चारदीवारी का हिस्सा पानी से ढह गया और पानी अंदर चला गया। इससे कब्र से 5 लाशें बाहर आ गई और पानी में बहते हुए नाले तक पहुंच गई। लोगों ने देखा तो लाशों को बाहर निकाला।

जाब्ता तैनात किया गया
ACP मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि वन विभाग की दीवार टूटने से कब्रिस्तान में पानी भर गया था। ढलान होने के कारण पानी अपने स्तर पर ही कुछ समय में नीचे उतर गया। कब्रिस्तान से लाश के कुछ अवशेष पानी की सतह पर आ गए थे। पुलिस के जाब्ते को बांध के टूटे हिस्से की तरफ खड़ा करवा दिया गया था, जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।
राजस्थान के जयपुर में कब्रों से बाहर आ रहीं लाशें। pic.twitter.com/tkiYWvCMUr
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) September 2, 2024
लोगों ने मुआवजा की मांग की
इस मामले की जानकारी मिलने पर किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमीन कागजी ने जयपुर कलेक्टर से बात की और मौके पर राहत कार्य के लिए टीमों को भेजने के लिए कहा। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जिस तरह से यहां पर नुकसान हुआ है, इसके लिए आर्थिक मुआवजे का ऐलान होना चाहिए।