हरिप्रसाद बुधिया हुए राज्य स्तरीय भामाशाह अवार्ड ‘शिक्षा भूषण‘ से हुए सम्मानित
हरिप्रसाद बुधिया हुए राज्य स्तरीय भामाशाह अवार्ड 'शिक्षा भूषण‘ से हुए सम्मानित

चूरू : शिक्षा विभाग द्वारा जिले के हरिप्रसाद बुधिया को सोमवार को उदयपुर में आयोजित हुए 28 वें भामाशाह सम्मान समारोह 2024 में उनके द्वारा शिक्षा जगत में किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए राज्य स्तर पर ‘शिक्षा भूषण‘ सम्मान से सम्मानित किया गया। भामाशाह हरिप्रसाद बुधिया को यह सम्मान बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए लगातार नवाचार तथा चूरू एवं जयपुर में विभिन्न राजकीय विद्यालयों में सहयोग करने पर सरकार द्वारा सम्मान दिया गया है। भामाशाह हरिप्रसाद बुधिया के प्रतिनिधि सौरभ शर्मा ने यह सम्मान प्राप्त किया।
गौरतलब है कि हरिप्रसाद बुधिया ने शिक्षा के उत्थान हेतु जयपुर में कमला देवी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, ब्रजलाल बुधिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रतननगर, एचपी बुधिया उच्च माध्यमिक विद्यालय रतननगर बनवाए हैं। इसके अलावा प्राचीन बुधिया वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, रतननगर हेतु जमीन क्रय करके विद्यालय निर्माण प्रारंभ करवाये जाने पर भामाशाह हरिप्रसाद बुधिया का सम्मान किया गया है। रतननगर के बुधिया परिवार के सम्मान के बाद रतननगर वासियों में उत्साह है।