[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुमार विश्वास ने एआई को लेकर जताई चिंता:कहा, मैंने सौ रुपए में भी कविता सुनाई है और पूड़ी खाकर यात्राएं की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशबीकानेरराजस्थान

कुमार विश्वास ने एआई को लेकर जताई चिंता:कहा, मैंने सौ रुपए में भी कविता सुनाई है और पूड़ी खाकर यात्राएं की

कुमार विश्वास ने एआई को लेकर जताई चिंता:कहा, मैंने सौ रुपए में भी कविता सुनाई है और पूड़ी खाकर यात्राएं की

बीकानेर : बीकानेर के महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में रविवार रात डॉ. कुमार विश्वास का काव्य कार्यक्रम “मंथन” हुआ। इस दौरान डॉ. विश्वास ने अपनी नई पुरानी कविताओं के साथ ही संघर्ष की कहानी भी सुनाई। राजनीतिक हस्तियों को तरजीह देने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि बीकानेर में नेता कौन है, लेकिन इतना पता है कि इस शहर का कवि हरीश भादाणी है। बीकानेर का जब जिक्र आता है तो नमकीन के अलावा यहां का कवि भी याद आता है।

दो निजी संस्थाओं की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. विश्वास ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहां हम संक्रातिकाल में पड़े हैं। एक तरफ एआई हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रही है और दूसरी तरफ एक पीढ़ी ये चिंता कर रही है कि हमारी परम्पराओं और संस्कृति का भविष्य क्या होगा।

रोडवेज में किया सफर

डॉ. विश्वास ने कहा कि कवि बनने के साथ ही उन्होंने संघर्ष भी खूब किया। शुरूआत में एक मंच पर पहुंचने के महज सौ रुपए भी लिए हैं। इतना ही नहीं रोडवेज की बसों में सफर करते हुए कवि सम्मेलन में पहुंचते थे। रास्ते में लंच नहीं होता था, पूड़ी खाकर ही पेट भरते थे।

जब तक पके नहीं, करियर नहीं

डॉ. विश्वास ने कहा कि जब तक चीज पकती नहीं है, तब तक मजा नहीं है। चाय हो, खीर हो या फिर कॅरियर हो, सब कुछ पहले पकना चाहिए। आजकल की युवा पीढ़ी जल्दबाजी में है। जब तक ये जल्दबाजी खत्म नहीं होगी, तब तक पका हुआ कॅरियर नहीं बन सकता। उन्होंने कहा, सब फैसले होते नहीं, सिक्के उछालकर, यह दिल के मामले हैं।

खाली नजर आई सीट्स

हालांकि कार्यक्रम में एंट्री बहुत ही सख्त थी। सिर्फ टिकट आधारित इस कार्यक्रम के लिए लोग टिकट के लिए चक्कर काटते रहे लेकिन नहीं मिले। आयोजकों ने अपने-अपने परिचितों को ही टिकट बांटे लेकिन इसके बाद भी कार्यक्रम के दौरान कई सीट्स खाली नजर आई।

Related Articles