झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में पालना गृह में नवजात मिला है। अस्पताल की आपातकालीन इकाई में लगा अलार्म बजा तो वहां मौजूद अस्पताल गार्ड दौड़ा। पालना गृह संभाला तो एक कपड़े में नवजात लिपटा हुआ मिला। गार्ड ने स्टाफ को सूचना दी। वे तुरन्त पहुंचे और बच्चे को संभाला। उसके बाद बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती किया गया।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वीडी बाजिया की देखरेख में डॉ. पुनीत गौतम व डॉक्टर विजय झाझड़िया की टीम बच्चे का उपचार कर रही है। नवजात मेल चाइल्ड है। डॉ. विजय झाझड़िया ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। ऑक्सीजन लगाया गया है। यह प्री मैच्योर बच्चा दो दिन पहले जन्मा लगता है।
बच्चे का वजन 1 किलो 650 ग्राम है। शरीर का तापमान कम था। बच्चे के पांव पर कैनुला लगाए जाने का निशान देखते हुए लगता है कि इसकी डिलीवरी किसी अस्पताल में प्रशिक्षित स्टाफ ने करवाई है।
उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हो सकता है। उसके शरीर पर लगे कोड आदि से यह कयास लगाया जा रहा है। बाद में वहां से किसी ने यहां लाकर पालने में रख दिया, जिससे यह सही हाथों तक पहुंच सके और इसकी जिंदगी बचाई जा सके। अभी नवजात की हालत स्थिर है।
चार महीने में 4 नवजात मिले
नवजात शुक्रवार रात को 8 बजे के बीडीके अस्पताल के पालना गृह में मिला था। जैसे ही किसी ने बच्चे को पालना गृह में छोड़ा अलर्म बज गया। उसके बाद गार्ड ने अस्पताल स्टाफ को सूचना दी। बच्चे को वहां से लाकर गहन शिशु इकाई तक पहुंचाया। बीडीके अस्पताल के पालना गृह में चार महीने में चार नवजात मिल चुके है।