खेल सप्ताह के अन्तर्गत हॉकी व बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित, समापन समारोह शनिवार को
खेल सप्ताह के अन्तर्गत हॉकी व बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित, समापन समारोह शनिवार को

चूरू : हॉकी के महान खिलाडी मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस ‘खेल दिवस‘ के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे ‘खेल सप्ताह‘ अन्तर्गत गुरुवार को जिले के राजगढ़ में हॉकी व बॉक्सिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा ने बताया कि सीनियर हाई सेकेण्डरी स्कूल राजगढ़ खेल मैदान में युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा चलाए जा रहे खेल सप्ताह के दौरान हॉकी जादूगर मैजर ध्यानचन्द के जन्म दिन पर विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि देकर हॉकी मैच को प्रारंभ करवाया। उन्होंने हॉकी मैच में विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल व खेल पोशाक प्रदान कर सम्मानित किया। तथा अल्पकालीन हॉकी प्रशिक्षक मोहम्मद इरफान व मोहम्मद फारूक ने निर्णायक भूमिका निभाई।
इसी क्रम में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग अकादमी में बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी खेल रामुराम बुन्देला तथा भारोतोलन प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कबड्डी प्रशिक्षक सरस्वती मुण्डे, जिला हॉकी संघ अध्यक्ष युसुफ खान, मनीष राठौड, बास्केटबॉल के सचिव राजेंद्र सिंह, क्रीड़ा भारती के संयोजक जुगल पूनिया, एथलेटिक्स प्रशिक्षक जसवंत पूनिया, संजीव कुमार, सुनिल रक्षक, मुखतार अली, मनमोहन धोलपुरिया, मो ईरफान, मो फारूक, ओमप्रकाश, मुदद्सर बेग, मोहसीन खान, नरेश कुमार सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे। संचालन सुरेन्द्र प्रजापत ने किया।
जिला खेल अधिकारी गोदारा ने बताया कि शनिवार, 31 अगस्त को सांय 5 बजे जिला खेल स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस व बास्केटबॉल प्रतियोगिता के साथ खेल सप्ताह का समापन किया जायेगा।