दादी शक्ति धाम शिमला में विशाल भजन संध्या 1 सितंबर को
दादी शक्ति धाम शिमला में विशाल भजन संध्या 1 सितंबर को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : दादी शक्ति घीलोडी धाम शिमला में 1 सितंबर रविवार को रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। सुभाष निनानियाँ एण्ड पार्टी दादी शक्ति की आकर्षक झांकी सजाकर भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे। तथा पार्टी के कलाकार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मंत्र मुग्ध करेंगे। शक्ति धाम व्यवस्थापक पवन कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर 2 सितंबर अमावस्या के दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जो दिन भर चलेगा। सोमवार 2 सितंबर को मंदिर दिन भर दर्शनों के लिए खुला रहेगा इस दिन कौशिक परिवार जात जडूला भी करते हैं इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से लोग पधारते हैं तथा दादी शक्ति के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हैं।