घर से चोरी का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने सामान किया बरामद, मेन गेट का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
घर से चोरी का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने सामान किया बरामद, मेन गेट का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

चूरू : चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार शाम चोरी के एक मामले में शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर सामान भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 13 अगस्त को भालेरी हाल वार्ड तीन चूरू निवासी हरिराम पूनिया ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह सात बजे अपने पुराने घर गया। जहां मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी छोटी संदूक का ताला भी टूटा पडा था। संदूक में रखी एक चांदी की तागड़ी, दो कड़ले चांदी के, एक सोने का बोरला, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, चार सोने की अंगूठी के अलावा अन्य सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजेश कुमार को सौंपी। जिन्होंने मामले में सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना के आधार पर वार्ड तीन भूतिया बास निवासी मो. समीर लीलगर (20) को पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस की ओर से सख्ती दिखाने पर आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है।
पुलिस चोरी के मामले में मो. समीर से पूछताछ कर रही है। जिसको शुक्रवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी मुकुट बिहारी, एएसआई राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र, कॉन्स्टेबल कुलदीप और अमित कुमार शामिल रहे। आरोपी की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल अमित कुमार की अहम भूमिका रही।