[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क बनवाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन:खेतड़ी के गागड़वास में टूटी सड़क से परेशान हो रहे ग्रामीण, विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क बनवाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन:खेतड़ी के गागड़वास में टूटी सड़क से परेशान हो रहे ग्रामीण, विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन

सड़क बनवाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन:खेतड़ी के गागड़वास में टूटी सड़क से परेशान हो रहे ग्रामीण, विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन

खेतड़ी : राजोता पंचायत के गागड़वास में सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विधायक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने टूटी सड़क से आए दिन होने वाले हादसों को लेकर अवगत करवाया है।

ग्रामीणों की ओर विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर को दिए ज्ञापन में बताया कि गागड़वास गांव में वार्ड नंबर एक व दो में विवेकानंद सर्किल निजामपुर मोड़ पर सड़क आती है। मुख्य सड़क पर बने भोला सिंह प्रवेश द्वार से लेकर वार्ड नंबर दो के राजपूत मोहल्ला होते हुए वार्ड नंबर एक के मालियों के मौहल्ला होते हुए वापस मुख्य सड़क खेतड़ी-सिंघाना तक सड़क को जोड़ा गया था‌, पिछले काफी समय से सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आए दिन दुपहिया वाहन ड्राइवर गिरने से हादसे का शिकार हो रहे है।

सड़क का निर्माण 21 साल पहले करवाया गया था, जिसके बाद आज तक सड़क पर पेचवर्क भी नहीं किया गया ‌ ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों की ओर से की बार पीडब्ल्यूडी विभाग व प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर सड़क की मरम्मत को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है। सड़क टूटी होने से रोजाना वाहनों के चलने से धूल के गुब्बारे उठते रहते है। रोजाना उड़ने वाली धूल में आमजन गंभीर बिमारियों से ग्रस्त हो रहे है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से जल्द सड़क का निर्माण करवा आमजन की समस्या का समाधान करने की मांग की।

इस दौरान विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने जल्द ही सड़क का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शेर सिंह निर्वाण, गिरवर सिंह, प्रमोद स्वामी, सुरेश कुमार सैनी, जिन्दर निर्वाण, राहुल सिंह निर्वाण, मातादीन सैनी, सूल्तान सैनी, सुनिल सैनी, शंकर लाल सैनी, हरनाथ सिंह निर्वाण, राजू सिंह, प्रिंस, रामचन्द्र सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles