[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस विधायक बोले- हमलावर राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है:उपचुनाव वाले क्षेत्र झुंझुनूं से आया था, सीने पर मुक्का मारा, गला दबाने वाला था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांग्रेस विधायक बोले- हमलावर राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है:उपचुनाव वाले क्षेत्र झुंझुनूं से आया था, सीने पर मुक्का मारा, गला दबाने वाला था

कांग्रेस विधायक बोले- हमलावर राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है:उपचुनाव वाले क्षेत्र झुंझुनूं से आया था, सीने पर मुक्का मारा, गला दबाने वाला था

कांग्रेस के मुख्य सचेतक और आदर्श नगर विधायक रफीक खान पर गुरुवार को झुंझुनूं के एक शख्स ने हमला कर दिया। विधायक के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी। घटनाक्रम का यह वीडियो चर्चा में है। बताया जा रहा है कि हमले का आरोपी सुनवाई नहीं करने के चलते विधायक से नाराज था।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हमने विधायक रफीक खान से बात की। उन्होंने बताया- मुझे पता चला है कि हमलावर किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है। आगामी उपचुनाव में लोकप्रियता हासिल करने के मकसद से उसने एक सोची-समझी साजिश के तहत ऐसा किया है। पढ़िए बातचीत के कुछ अंश…

तस्वीर विधायक रफीक खान के बनीपार्क स्थित घर की है। विधायक के साथ मौजूद लोगों ने हमलावर को पीटा।
तस्वीर विधायक रफीक खान के बनीपार्क स्थित घर की है। विधायक के साथ मौजूद लोगों ने हमलावर को पीटा।

मीडिया कर्मी : एक शख्स विधायक रफीक खान का कॉलर पकड़ रहा है और कुछ समर्थक पीट रहे हैं, वीडियो वायरल हो रहा है, क्या माजरा है?

रफीक खान : यह मामला पहले से ही प्लांड लगता है। मुझे कोई साजिश लगती है। मैं तो हमला करने वाले शख्स को जानता तक नहीं। पहली बार देखा था। जिस तरीके से आकर उसने हमला किया, वह समझ के परे है। किसी को कोई तकलीफ है या कोई परेशानी है तो आदमी मुंह से बोलता है। आते ही सीधे अटैक करना साबित करता है कि इसकी मंशा क्या थी।

मैं जब विधानसभा से वापस आया तो पता चला कि इस घटना की बहुत सारी रिकॉर्डिंग वायरल हो रही हैं। रिकॉर्डिंग हमारे यहां तो किसी ने नहीं की। रिकॉर्डिंग करने की स्थिति में भी नहीं था कोई, लेकिन यह व्यक्ति पूरी साजिश के साथ आया था। उसने आते ही मेरा गिरेबान पकड़ा। मेरी गर्दन को दबाने की कोशिश की। वो हमला कर रहा है और उसकी रिकॉर्डिंग हो रही है, वो भी जूम करके। यह सोची-समझी साजिश नहीं तो और क्या हो सकती है?

मीडिया कर्मी : कहा जा रहा है कि विकास नाम का यह शख्स पत्नी के किसी काम को लेकर आपके पास बार-बार आ रहा था, लेकिन काम न होने से गुस्से में था?

रफीक खान : ऐसा कुछ नहीं है। न तो मैं इसे जानता हूं न ही इसकी पत्नी को, जिसका नाम यह थाने में ले रहा है। न ही ये दोनों किसी काम के लिए मेरे पास पहले कभी आए। हमला करने वाले ने थाने में यह जरूर कहा है कि कोई अधिकारी इसकी पत्नी को टॉर्चर कर रहा है। लेकिन, ये सब बेबुनियाद बातें हैं क्योंकि इस कदर परेशान आदमी वीडियो रिकॉर्डिंग करता हुआ नहीं आता पीछे से। वह अपनी तकलीफ बताता, तकलीफ दूर भी की जाती। लेकिन, उसका मामला कभी मेरी जानकारी में नहीं आया।

अब वह थाने में कह रहा है कि उससे गलती हो गई कि उसे गुस्सा आ गया था। मेरा सवाल ये है कि अगर उसकी कोई साजिश नहीं थी तो फिर रिकॉर्डिंग क्यों करवाई? किसने रिकॉर्डिंग की? केवल इसी घटना की रिकॉर्डिंग क्यों? जबकि मैं तो उसके आने से पहले जनसुनवाई कर रहा था। आज जल्दी में भी था, लेकिन जो लोग समस्याएं लेकर आए थे उनकी स्लिप लेकर गाड़ी में रख ली थी।

निकल ही रहा था तभी उसने गला पकड़ा था। तब वो इतना ही बोला कि ‘दूसरों को क्या यूज करते हो’। इसके बाद और इसके पहले वह कुछ बोला ही नहीं। इसलिए मुझे इस हमले में कोई न कोई साजिश तो लगती है।

यह व्यक्ति झुंझुनूं से यहां आया, सिर्फ मुझे ही टारगेट क्यों किया? इसका उद्देश्य क्या था? ये सब बातें जांच का विषय हैं। और, पुलिस की जांच में सब साफ हो जाएगा। जहां से यह युवक आया है वहां उपचुनाव भी हैं। हो सकता है उस चुनाव को लेकर इसकी कोई साजिश हो।

पहले तो उसने गर्दन दबाने की कोशिश की और फिर जोर से मेरी छाती पर हाथ मारा। जब उसने गर्दन पर हाथ डाला तो मैंने दोनों हाथ पकड़कर दूर किया। उसने मेरी शर्ट पकड़ ली। बहुत सारे लोग थे। सबने मिलकर मेरी शर्ट छुड़वाई। मेरी जगह कोई कमजोर व्यक्ति होता तो उसकी गर्दन भी दबा देता। अभी तक इस आदमी के बारे में कुछ मालूम नहीं है। ऐसा एक क्रिमिनल माइंड का व्यक्ति कर सकता है। हम इसकी एफआईआर दर्ज करवाएंगे।

पुलिस बोली- सुबह 10:40 बजे हुई घटना
DCP (वेस्ट) अमित कुमार के अनुसार हमलावर की पहचान विकास जाखड़ के रूप में हुई है। घटना गुरुवार सुबह करीब 10:40 बजे की है। बनीपार्क में जय सिंह हाईवे स्थित विधायक रफीक खान के घर पर वह भागते हुए आया। रफीक खान को पकड़कर मारपीट करने पर उतारू हो गया। वहां मौजूद खान के समर्थकों ने तुरंत पकड़कर हमलावर की पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ लिया गया। हमलावर CRPF का पूर्व जवान है।

हमलावर झुंझुनूं का रहने वाला है। वह CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है। राष्ट्रपति से शौर्य चक्र सम्मान प्राप्त कर चुका है।बनीपार्क थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वां ने बताया कि विधायक की तरफ से फोन आने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल विधायक की ओर से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Related Articles