[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑल्ड कॉइन कंपनी का विज्ञापन डालकर ठगी:2 साल में 10 लाख रुपए ठगे, पुलिस ने गैंग के 2 आरोपियों को पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

ऑल्ड कॉइन कंपनी का विज्ञापन डालकर ठगी:2 साल में 10 लाख रुपए ठगे, पुलिस ने गैंग के 2 आरोपियों को पकड़ा

ऑल्ड कॉइन कंपनी का विज्ञापन डालकर ठगी:2 साल में 10 लाख रुपए ठगे, पुलिस ने गैंग के 2 आरोपियों को पकड़ा

नीमकाथाना : सोशल मीडिया पर ओल्ड कॉइन का विज्ञापन डालकर लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी करने के मामले में मेवात गैंग के दो आरोपियों को नीमकाथाना सदर पुलिस, डीएसटी और साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है।

सदर थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी साहिल ढाणी मेदीबास तन सहपुर किशनगढ अलवर और इलंग्नगिरन काशीनाथन निवासी त्रिरुवल्लुवर स्ट्रीट,तमिलनाडु को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी OLD COIN कंपनी के नाम से फेसबुक पेज बनाकर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ऑल्ड कॉइन खरीदने का झांसा देकर धोखाधडी कर रुपये ऐंठते थे। दोनों आरोपियों ने 2 महीने में लोगो से करीब 10 लाख की ठगी की है। थानाधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान भूदोली, गांवडी मोड, जीर की चौकी से गश्त करते हुए धोली डुंगरी मानपुरा से छावनी निर्माणाधीन दुकान हरिराम सैनी पहुंचे जहां निर्माणाधीन दुकानों के सामने एक संदिग्ध बाइक खड़ी नजर आई और दुकान के आगे बैठे दो शख्स मोबाइल चलाने में व्यस्त दिखे जिनको पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

पुलिस ने दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि निर्माणाधीन दुकान का महीने का 10 हजार रुपए किराया देते है। इस दुकान में हम दोनों ओर हमारे साथ हमारा बॉस शाहजाद खान किशनगढ़ बास जिला अलवर ओर उमर मोहम्मद निवासी अंधका अलवर रहते है। हमारे पास जो मोबाइल है उसमें ऑल्ड कॉइन कंपनी के नाम से पुराने सिक्के ओर रुपए खरीदने का झांसा देकर लोगो के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते है। हमने यहां रहते हुए दो माह में लोगों के साथ करीब 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुके है।

Related Articles