राजसमंद के युवक ने सीकर में किया सुसाइड:अस्पताल में स्वीपर नहीं होने के चलते पोस्टमार्टम में देरी, 3 घंटे तक इंतजार करती रही पुलिस
राजसमंद के युवक ने सीकर में किया सुसाइड:अस्पताल में स्वीपर नहीं होने के चलते पोस्टमार्टम में देरी, 3 घंटे तक इंतजार करती रही पुलिस
खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी थाना इलाके में देर रात रींगस रोड पर स्थित एक होटल में काम करने वाले युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जा रहा है। पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए पुलिस को करीब 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम डूंगर सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह (20) पुत्र तेज सिंह है। जो राजसमंद जिले के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है। वह होटल में काम करता था। देर रात उसने होटल में ही सुसाइड कर लिया। पुलिस ने देर रात ही परिजनों को सूचना दे दी।
आज सुबह परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने करीब 8:30 बजे उप जिला अस्पताल प्रबंधन को तहरीर दे दी थी। लेकिन, अस्पताल में स्वीपर नहीं होने के चलते करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस और परिजन दोनों को इंतजार करना पड़ा। करीब 11:30 बजे बाद जब एक स्वीपर आया तो पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की गई। आपको बता दें कि अस्पताल में दो स्वीपर कार्यरत हैं। जिसमें एक बीमार है तो दूसरा घर पर चला गया था।