जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एंव रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा पोषित एंव ग्राम जल ग्रहण समिति मालुपुरा द्वारा संचालित नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के तहत राजीव कुमार बरनवाल (उपमहाप्रबंधक) एवं राजेश मीना (जिला विकास प्रबंधक) नाबार्ड बैंक द्वारा परियोजना के तहत किए गए कार्यों का अवलोकन किया गया । कार्यक्रम में संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा उपस्थित रहे।
भ्रमण के दौरान गाँव में नाबार्ड प्रोजेक्ट के तहत बनाये गयेे वर्षाजल संग्रहण कुण्ड, वर्षाजल पुनर्भरण कूप, सार्वजनिक पौधारोपण, अजोला इकाई, वर्मी कम्पोस्ट इकाई आदि का निरीक्षण किया गया ।
नाबार्ड अधिकारियों द्वारा वर्षाजल संग्रहण कुण्ड के लाभार्थी शेरसिंह पुत्र सांवलराम और हवासिंह पुत्र चौखाराम एवं विनोद देवी पत्नी मनवीर सिंह के यहां अजोला युनिट, सोमरा बस्ती एंव बालाजी मंदिर साइट पर बने पुर्नभरण कूप का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त रणजीत पुत्र प्रहलाद, मनोज पुत्र हरजीलाल, सुरेश पुत्र रिसाल के यंहा बगीचे एवं रामनिवास पुत्र चंदगीराम, ताराचंद पुत्र नोरंगराम के यहां वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों का अवलोकन भी किया । अधिकारियों द्वारा ग्रामीणजनों से डालमिया सेवा संस्थान द्वारा नाबार्ड प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी लेने पर लाभार्थियों द्वारा परियोजना तहत किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक अजय बलवदा, ग्राम जल ग्रहण समिति के कोषाध्यक्ष शेरसिंह, सचिव, उपाध्यक्ष महताब एंव ग्राम विकास समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।