टांई जीएसएस की अनुशासनिक समिति की बैठक 30 अगस्त क़ो बुलाई
टांई जीएसएस की अनुशासनिक समिति की बैठक 30 अगस्त क़ो बुलाई

टांई : ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड टांई के अनुशासनिक प्राधिकारी की बैठक टांई जीएसएस के जाँच मे दोषी पाए गए व्यवस्थापक दलीप कुमार के खिलाफ कार्रवाही करने बाबत 30 अगस्त 2024 क़ो प्रात 11 बजे बुलाई गई है। जाँच मे दोषी पाए गए व्यवस्थापक दलीप कुमार क़ो सदस्य सचिव संस्थापन समिति एवं ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक मंडावा मुरारी लाल तथा अध्यक्ष टांई ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड टांई सहदेव सिंह ने उक्त बैठक मे उपस्थित होने के लिए पाबंद किया है। तथा जाँच मे दोषी पाए गए व्यवस्थापक दलीप कुमार क़ो अपने साक्ष्य व दस्तावेजी सबूत के साथ उपस्थित होने के लिए लिखा गया है। बैठक मे व्यवस्थापक उपस्थित नहीं होने पर एक तरफा कार्रवाही की जाएगी। अध्यक्ष सहदेव सिंह धायल ने बताया कि अनुशासनिक समिति टांई मे ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड टांई के संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा पूर्व मे प्रस्ताव लेकर रामसुख पुत्र पूर्णा राम क़ो नियुक्त कर रखा है।