बुजुर्ग और उसके परिवार को बदनाम करने वाला गिरफ्तार:इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मांगे थे रुपए, फोटो एडिट कर गलत टिप्पणी थी लिखी
बुजुर्ग और उसके परिवार को बदनाम करने वाला गिरफ्तार:इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मांगे थे रुपए, फोटो एडिट कर गलत टिप्पणी थी लिखी

अजमेर : बुजुर्ग व उसके परिवार की फोटो को एडिट कर वायरल करने और धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पीड़ित व उसके परिवार की फोटो को एडिट कर अश्लील और अनर्गल टिप्पणी लिखकर सोशल मीडिया का फर्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट की थी। अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया- मार्च 2024 में कुंदन नगर निवासी बुजुर्ग ने शिकायत दी थी। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसके और उसके परिवार के सदस्यों की इंस्टाग्राम व फेसबुक से फोटो चोरी कर एडिटिंग की गई। एडिटिंग के बाद अश्लील व अनर्गल टिप्पणी लिखकर उसे फर्जी अकाउंट्स पर पोस्ट की गई। आरोपी बार-बार फर्जी अकाउंट के नाम बदल रहा था। इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उसके बेटे से रुपयों की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज का टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से था फरार
थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया- मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। मामले में एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने आरोपी को टॉप 10 वांछित आरोपियों में शामिल कर गिरफ्तार करने की निर्देश दिए थे। इसके बाद टीम ने मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल के आधार पर जिला दौसा निवासी लोकेश मीणा(21) पुत्र जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी है।