ज्वेलर की गोली मारकर हत्या-लूट मामले में एक गिरफ्तार:दिल्ली पुलिस में SI चाचा ने ही दिया भतीजे का इनपुट; हरियाणा का रहने वाला है बदमाश
ज्वेलर की गोली मारकर हत्या-लूट मामले में एक गिरफ्तार:दिल्ली पुलिस में SI चाचा ने ही दिया भतीजे का इनपुट; हरियाणा का रहने वाला है बदमाश
भिवाड़ी : भिवाड़ी में ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर ज्वेलरी लूटने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद बदमाश दिल्ली में छुपा हुआ था, पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ा। बदमाश को पकड़ने में उसके चाचा ने ही सहयोग किया। चाचा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है और फोटो सर्कुलेट होने के बाद भिवाड़ी पुलिस को बदमाश की सूचना दी थी। बदमाश की शिनाख्त परेड कराई जाएगी। मामले को लेकर पुलिस मंगलवार को खुलासा करेगी।
जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की रात साढ़े 7 बजे सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स में वारदात हुई थी। 5 बदमाशाें ने शोरूम मालिक जयसिंह, उसके भाई मधुसूदन, बेटे वैभव से मारपीट की थी। जयसिंह और मधुसूदन को गोली मार दी थी। इलाज के दौरान जयसिंह की मौत हो गई थी। वारदात के बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। हरियाणा-दिल्ली में दबिश दी जा रही थी।
पुलिस को एक बदमाश के दिल्ली में छुपे होने का इनपुट मिला। इस पर सोमवार को दिल्ली पुलिस के सहयोग से आरोपी को अरेस्ट किया गया। देर शाम बदमाश को भिवाड़ी थाने लाया गया। भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी भी थाने पहुंची। आरोपी की पहचान करने के लिए ज्वेलर मधुसूदन और भतीजे वैभव और सेल्समैन राम नरेश को थाने बुलाया गया है।
पुलिस आरोपी की पहचान करा रही है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा गई हुई है। जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसका नाम प्रीत बताया जा रहा है और वह हरियाणा के माजरा ढाबास का रहने वाला है।
सीसीटीवी में नजर आया था बदमाश
जानकारी के अनुसार, वारदात के दौरान शोरूम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई थी, जिसमें एक बदमाश का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दिया था। पुलिस ने इस बदमाश की पहचान करते हुए उसे ही पकड़ा है। पुलिस ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।
DGP ने कहा था- हमें लीड मिली है
सोमवार को जोधपुर में डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने पुलिस लाइन परिसर में इस मामले में बड़ी लीड मिलने की बात भी की थी। डीजीपी साहू ने कहा था- भिवाड़ी की घटना पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग है। इसको लेकर पुलिस की तरफ से कई टीमें लगाई गई हैं और सुराग भी मिले हैं। एडीजी क्राइम खुद भी मौके पर गए थे। हमारे पास कुछ लीड है। हम इसे चैलेंज की तरह ले रहे हैं और उसे पूरा खोलकर दिखाएंगे।