मिठुका धर्मशाला में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम मनाया गया
मिठुका धर्मशाला में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : श्रीराम शरणम नवलगढ़ द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से बावड़ी गेट स्थित मिठुका धर्मशाला श्रीराम शरणम सत्संग भवन में मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महेश मिश्र ने बताया कि सबसे पहले सामूहिक अमृतवाणी का पाठ सभी भक्तजनों ने किया उसके बाद भजन गायक सूर्यप्रकाश चोटिया ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे भजनों की रसगंगा बहाई, शैलेंद्र मिश्र ने चौक पुराओ माटी रंगाओ, माताओं बहनों ने राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा जैसे भजनों की प्रस्तुति दी साथ ही थाल बजाकर सभी ने फूलो की बरसात करके एक दूसरे को श्रीकृष्ण जन्म की बधाईयां दी। इसके बाद नन्हे बालक बालिकाओं द्वारा श्रीकृष्ण व राधाजी के सजीव स्वरूप में मटकी फोड़ कर माखन का आनंद लिया ।
इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा पुजारी, गोपीराम पाटोदिया, नटवर मानसिंहका, मुरली मनोहर चोबदार, सीताराम घोडेला, जगदीश जागिड़, पवन चिरानिया, ललित जांगिड़, ओमप्रकाश गुप्ता, योगेन्द्र मिश्रा, अखिलेश शर्मा, बाबूलाल शर्मा सहित अनेक माताएं बहनें मौजूद रही।