जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम पंचायत नगरीय गुर्जर वास के देवनगर राज्य के माध्यमिक विद्यालय में कैमरे बासमता का लोकार्पण 26 अगस्त सोमवार को खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने किया। यह बरामदा श्योकरन, देवीसाहय, बालुराम मुलाराम जगदीश बालू राम केलाश ने अपने माता पिता की यादगार में बनवाया इस मौके पर विधायक धर्मपाल गुर्जर ने भामाशाहों का माला और शाफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहां की वो क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि मेहाडा से शहीद राम कुमार मेला स्थल तक तक सड़क 11 करोड रुपए की लागत से बनेगी।
विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा 13 सड़कों का काम जल्दी प्रारंभ कर दिया जाएगा। विधायक ने बताया की बहुत जल्द नानु वाली बावड़ी से सिंघाना बॉर्डर तक बनने वाली नेशनल हाईवे सड़क का लोकार्पण किया जाएगा। इस मौके पर विधायक धर्मपाल गुर्जर का हरियाणा में चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक के रूप में जिम्मेवारी मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अर्जुन राम, लीला राम, आसाराम भड़ाना, नरसिंह सरपंच, कैप्टन रामनिवास, दुर्गा प्रसाद, हेमराज, बबलू अवाना, रोहतक वकील सुरेंद्र काजला, महेंद्र छावडी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।