[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लकड़ियों से भरा ट्रक बाइक पर पलटा:तीन युवकों की मौत, ड्राइवर फरार; सालासर सुजानगढ़ मार्ग पर हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

लकड़ियों से भरा ट्रक बाइक पर पलटा:तीन युवकों की मौत, ड्राइवर फरार; सालासर सुजानगढ़ मार्ग पर हादसा

लकड़ियों से भरा ट्रक बाइक पर पलटा:तीन युवकों की मौत, ड्राइवर फरार; सालासर सुजानगढ़ मार्ग पर हादसा

सुजानगढ़ : सालासर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर लकड़ियों से भरा ट्रक बाइक पर पलट गया। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जेसीबी और क्रेन की सहायता से लकड़ियों को हटाया गया। हादसा चूरू के सुजानगढ़ में पार्वतीसर पुलिया के पास रात 8 बजे हुआ।

जेसीबी से लकड़ियों को हटाया

सालासर थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार सुजानगढ़ निवासी शाहरुख खान (22), सोयल (22) और फतेहपुर के दाडूंदा निवासी सद्दाम (22) बाइक से सुजानगढ़ से अलखपुरा मेले में जा रहे थे। सालासर सुजानगढ़ सड़क मार्ग पर पार्वतीसर पुलिया पर सामने से आ रहा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और बाइक के ऊपर पलट गया। जिससे ट्रक में भरी लकड़ियों में बाइक सवार दब गए।

जेसीबी और क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा किया गया।

ट्रक ड्राइवर फरार

हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और क्रेन की सहायता से लकड़ियों को हटाया। हादसे में शाहरुख खान और सद्दाम की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सोयल घायल था। युवक को अस्पताल लाया गया, यहां से उसे सीकर रेफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में सोयल ने दम तोड़ दिया। तीनों शवों को सालासर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। रास्ते से लकड़ियों और ट्रक को हटाकर पुलिस ने यातायात शुरू करवाया। ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को थाने में खड़ा करवाया गया है।

तीनों युवक मजदूरी करते थे। सद्दाम फतेहपुर के दाडूंदा का रहने वाला था। उसका सुजानगढ़ में ननिहाल था। शाहरुख और सोयल चाचा भतीजा है। वही सद्दाम परिवार में लगने वाली बुआ का लड़का है। शाहरुख तीन भाइयों में सबसे छोटा है। उसके 5 बहनें है। पिता नयूम टैक्सी चलाते हैं। वहीं सोयल पांच भाइयो में सबसे छोटा है। उसकी दो बहनें भी है। पिता मांगीलाल का देहांत हो चुका है। सद्दाम दो भाइयो में बड़ा है। उसके दो बहने बी है। पिता मोहम्मद हुसैन गांव में ही रहते है। वे बीमार है। सद्दाम ही मजदूरी कर घर चलाता था।

Related Articles