चूरू : चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे 6 पर स्थित धोलिया टोल बूथ पर मारपीट करने और टोल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। टोल बूथ पर मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने टोल इंचार्ज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच कर रहे सादुलपुर थाने के एसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि लीलकी राजगढ़ निवासी सूर्यवीर सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह तारानगर से सादुलपुर स्टेट हाईवे 6 पर स्थित धोलिया टोल बूथ का इंचार्ज है। रात के समय न्यांगली निवासी नेपू सिंह, नेठवा निवासी महिपाल, चाहरवाला निवासी प्रताप, चंगोई निवासी उपेन्द्र उर्फ मुन्ना अपने 15 साथियों के साथ गाड़ी लेकर टोल बूथ पर आए, जहां कर्मचारियों के साथ आपत्तिजनक शब्दों में टोल कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। वहीं टोल प्लाजा की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। अपनी गाड़ियों को टोल मुक्त करने के लिए कर्मचारियों को धमकाया। इससे पहले भी यह लोग अपनी गाड़ियों को टोल से बिना टोल दिए निकालकर लेकर जाते थे। पुलिस ने टोल इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।