CM पद से हटाए जाएंगे भजनलाल शर्मा? राजस्थान बीजेपी प्रभारी ने दिए बड़े संकेत
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ही उपचुनाव लड़ा जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कमजोरी हमारी कुछ गलती और कमियों के कारण थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है।

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा : राजस्थान बीजेपी में बड़ा बवाल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सीएम पद से हटाए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ही उपचुनाव लड़ा जाएगा। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कमजोरी हमारी कुछ गलती और कमियों के कारण थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है। राजस्थान में उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश बीजेपी सारी सीटें जीतकर दिखाएगी।