कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंटवार्ता
कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंटवार्ता

जोधपुर : राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे के जोधपुर प्रवास पर एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर एवं बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा राज्यपाल से शिष्टाचार भेंटवार्ता की। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया की राज्यपाल बागडे के जोधपुर प्रवास पर कुलपति प्रो. शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर शर्मा के संयोजन में डीआरडीओ सभागार में जोधपुर स्थित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ समीक्षा बैठक की आयोजित की गई।
इस दौरान राज्यपाल नें विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी ली। साथ ही, इसको और कैसे बेहतर किया जा सकता है के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय उत्कृष्ट और सर्वोच्च ज्ञान के केन्द्र बनें। कुलपतियों के साथ संवाद के दौरान राज्यपाल बागडे ने कुलपतियों से विश्वविद्यालयों की वर्तमान स्थिति व प्रगति की जानकारी प्राप्त की और समीक्षा की।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी नैक एक्रेडिंग के लिए तेजी से प्रयास करे। उन्होंने गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रयास करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर राजस्थान को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय राज्य बनाना है।