[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चेन स्नैचिंग की वारदात करने घूम रहे थे:पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को पकड़ा, आरोपियों के पास से कटर भी मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

चेन स्नैचिंग की वारदात करने घूम रहे थे:पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को पकड़ा, आरोपियों के पास से कटर भी मिले

चेन स्नैचिंग की वारदात करने घूम रहे थे:पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को पकड़ा, आरोपियों के पास से कटर भी मिले

सीकर : सीकर की खाटूश्यामजी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जन्माष्टमी से पहले चेन स्नैचिंग जैसी वारदात करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस को इन आरोपियों के पास से कई कटर सहित अन्य सामान में मिला है फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ में लगी हुई है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी,नीचे बैठे हुए।

थानाधिकारी राजाराम लेघा ने बताया कि मामले में तीन महिला सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम रजनी पत्नी सुरेंद्र बावरिया,हिस्ट्रीशीटर दीपक बावरिया पुत्र सुरेंद्र बावरिया,रामजीवन बावरिया पुत्र हरचंद बावरिया,मोहनसिंह पुत्र चरण सिंह बावरिया,चांदनी पत्नी मोहन सिंह बावरिया,नरेश बावरिया पत्नी पप्पूलाल बावरिया है। सभी आरोपी रुद्र इकरन आजाद नगर, चिकसाना भरतपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से कटर सहित स्नैचिंग का अन्य सामान भी मिला है। फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार संभावना है कि जन्माष्टमी के पर्व पर भीड़भाड़ होने के चलते आरोपी इलाके में चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे सकते थे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है। आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कॉन्स्टेबल हरिसिंह, जुगन, कॉन्स्टेबल देवीलाल सहित अन्य लोगों की भूमिका रही।

Related Articles