मेहाडा पुलिस की अवैध आयरन पत्थर खनन पर कार्यवाही
7 टन अवैध आयरन पत्थर से भरी पिकअप को किया जब्त, दो गिरफ्तार

7 टन अवैध आयरन पत्थर से भरी पिकअप को किया जब्त, दो गिरफ्तार
शिमला : मेहाड़ा पुलिस ने 25 अगस्त को आयरन पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिक अप को जब्त कर 7 टन आयरन पत्थर बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी संकेत व चालक विनोद को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बेसरडा पहाड़ी क्षेत्र से आयरन पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। एसपी प्रवीण कुमार नायक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस ने गुर्जरवास से सिहोड जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर लगभग 7 टन अवैध आयरन पत्थर से भरी हुई एक पिक अप आरजे 14 जीबी 3502 को मौके से जब्त कर आरोपी संकेत पुत्र रंगलाल मीणा रामगढ़ पचवारा दौसा व चालक विनोद पुत्र रामनिवास स्वामी निवासी कुली दातारामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से खनन व परिवहन करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, एचसी सांवतराम, कांस्टेबल महिपाल, कैलाशचंद आदि शामिल थे।