[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशनपुरा में युवक के साथ लाठियों से मारपीट का मामला:मेहाड़ा पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशनपुरा में युवक के साथ लाठियों से मारपीट का मामला:मेहाड़ा पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

किशनपुरा में युवक के साथ लाठियों से मारपीट का मामला:मेहाड़ा पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने शनिवार देर शाम किशनपुरा में एक युवक के साथ लाठियों से मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले है। वारदात का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के कारण पुलिस को उनकी पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिली।

थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि 27 मई को किशनपुरा निवासी भीम सिंह उर्फ ढिल्लू पर आपसी कहासुनी के चलते बदमाशों ने लाठी और सरियों से जानलेवा हमला किया था। घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था।

मामला दर्ज होने के बाद एसपी प्रवीण कुमार नायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव लौट आए हैं। पुलिस ने नारनौल के रामबास गांव में दबिश देकर दीपक पुत्र धर्मेंद्र, भूपेंद्र पुत्र जयसिंह, रोहित पुत्र इंद्रजीत सिंह और विकेश पुत्र नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि वारदात के दिन चारों आरोपी गाड़ी में सवार होकर किशनपुरा आए थे और युवक पर जानलेवा हमला करने के बाद फरार हो गए थे। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है। मेहाड़ा थाना क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण बदमाश अक्सर वहां फरार हो जाते हैं।

Related Articles