[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खिरोड़ में प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेट, इसके बाद कब्र से शव निकालकर होगा प्रदर्शन, जानें मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

खिरोड़ में प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेट, इसके बाद कब्र से शव निकालकर होगा प्रदर्शन, जानें मामला

झुंझुनू खिरोड़ गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। गांव में फैले करंट की शिकायत के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है। अब कब्र से शव निकालकर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के खिरोड़ गांव में घरों में फैले करंट और उससे होने वाली मौतों से परेशान होकर बिजली विभाग को तीन दिन का अल्टीमेट दिया है। ढाई माह पहले हुई युवक की मौत के मामले में उचित कार्रवाई न होने से परेशान परिवार और ग्रामीणों ने शव को कब्र से बाहर निकालकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार ढाई महीने पहले करंट की चपेट में आकर 20 वर्षीय साहिल की मौत हो गई थी। इस मौत के लिए लोगों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया था। लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यहां लोगों के घरों में करंट दौड़ रहा है। इतना ही बिजली के पोल में भी करंट उतरा हुआ है। इसकी शिकायत कई बार विभाग को की गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बता दें कि लगभग ढाई महीने पहले 20 वर्षीय साहिल की करंट से मौत हुई थी। साहिल की क्षेत्र में ही पंक्चर की दुकान थी। वहीं पास स्थित बिजली के पोल में करंट उतरा हुआ था। उसी के पास ही बने प्याऊ और आसपास भी करंट फैला हुआ था। इसकी जानकारी विभाग को दी फिर भी समाधान नहीं हुआ। एक दिन साहिल अपनी दुकान में था और उसने जैसे ही पंखे का बटन चालू किया तो करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से साहिल की मौत हो गई थी। साहिल घर में कमाने वाला इकलौता था। पिता किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं।

साहिल के पिता फारूक ने बताया कि बेटे की जिंदगी अभी शुरू ही हुई थी, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मेरे घर का चिराग बुझ गया। करंट फाल्ट की शिकायत कई बार की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इस कारण मेरे बेटे की जान चली गई। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर तीन दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम दफन की हुई साहिल की बॉडी को निकालकर प्रदर्शन करेंगे। हमारी प्रशासन से मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और हमें उचित मुआवजा दिया जाए।

Related Articles