नेवी से रिटायर पति ने पत्नी पर किया हमला:चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, बीच-बचाव में बेटा भी घायल; खुद ने भी किया सुसाइड का प्रयास
नेवी से रिटायर पति ने पत्नी पर किया हमला:चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, बीच-बचाव में बेटा भी घायल; खुद ने भी किया सुसाइड का प्रयास

झुंझुनूं : झुंझुनूं में आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। 5 से 7 बार ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद कीड़े मारने वाली दवाई खाकर खुद ने भी सुसाइड की कोशिश की। हमले में बीच-बचाव करने आए बेटे को भी मामूली चोट आई है। घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रीको की है। दोनों को गंभीर हालत में झुंझुनूं राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली थाना के हैड कॉन्स्टेबल हरिसिंह ने बताया- घटना आज शाम 4 बजे के करीब की है। सदर थाना क्षेत्र के वारिसपुरा निवासी नरेन्द्र(38) व उसकी पत्नी किरण(32) में झगड़ा हो गया था। नरेन्द्र ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। फिर खुद ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। झगडे़ में 10 साल के बेटे के भी चोट आई है।
वारदात के बाद शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी पहुंचे और दोनों पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी।
नरेन्द्र नेवी से रिटायर है। पांच साल से अपने परिवार के साथ झुंझुनूं के रीको में किराए पर रहता है। हैड कॉन्स्टेबल ने बताया कि अभी रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।