कृषि आदान विक्रेताओं को दिया प्रशिक्षण
कृषि आदान विक्रेताओं को दिया प्रशिक्षण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : कृषि विभाग व आत्मा कार्यालय द्वारा गुरूवार को कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर के प्रशिक्षण हॉल में 40 कृषि आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा कोर्स 2021-22 के द्वितीय बैच का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह डिप्लोमा कोर्स जिले में खाद, बीज, उर्वरक आदि आदानों का विक्रय करने वाले उन कृषि आदान विक्रेताओं के लिए है, जिनके पास सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता नहीं है। इस संबंध में जानकारी देने के लिए यह पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया था। यह कोर्स 48 सप्ताह तक चलाया गया तथा सप्ताह में एक दिन कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने पर आदान विक्रेताओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षण के समापन समारोह में कृषि (विस्तार) के संयुक्त निदेशक प्रकाशचन्द्र बुनकर, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दयानन्द, कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) उप निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां, चीफ फेसिलिटेटर डॉ. सहदेव सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा संध्या कुमारी ढाका, कृषि अधिकारी प्रवीण कुमार व अरविन्द सिंह तथा तपेश कुमार आदि उपस्थित थे।