DASFI ने दुष्कर्म व छेड़छाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
DASFI ने दुष्कर्म व छेड़छाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

सीकर : महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर मंगलवार को छात्र संगठन डीएएसएफआई ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अरविंद वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि देशभर में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है। नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गई है। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या निंदनीय है।
इस दौरान नंदककिशोर दानोदिया, जिला महासचिव शब्दस्नेही कल्याण, पवन कटराथल, कृष्ण नायक, विकास बरवड़ आदि मौजूद रहे। सीकर| दांतारामगढ़ की पचार ग्राम पंचायत में बुधवार को होने वाली जनसुनवाई स्थगित कर दी है। कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत पचार, पंचायत समिति दांतारामगढ़ में होने वाले रात्री चौपाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है।