जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनू : अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश/सुझाव के विरोध में विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। भारत बंद का असर 21 अगस्त 2024 बुधवार को झुंझुनूं में भी रहेगा। जिसके लिए पुलिस और प्रशासन ने भी पूर्व तैयारियां की है। इसी क्रम जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आदेश जारी कर बताया है कि एसपी झुंझुनूं द्वारा मिले एक पत्र के क्रम में कानून व्यवस्था के लिए एहतियातन झुंझुनूं जिले की सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 21 अगस्त 2024 बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा बुधवार को शराब की दुकानें भी सुबह 10 से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। जिला कलेक्टर ने झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर 10 अधिकारियों को कानून एवं शाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को सुबह 8 बजे से मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।