[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमालपुर के पहलवान ने जीती 15 हजार रुपए की कुश्ती:खेतड़ी के ढाणा गांव में रक्षाबंधन पर मेले का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जमालपुर के पहलवान ने जीती 15 हजार रुपए की कुश्ती:खेतड़ी के ढाणा गांव में रक्षाबंधन पर मेले का आयोजन

जमालपुर के पहलवान ने जीती 15 हजार रुपए की कुश्ती:खेतड़ी के ढाणा गांव में रक्षाबंधन पर मेले का आयोजन

खेतड़ी : उपखंड के ढाणा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

सरपंच विकास सैनी ने बताया कि मेले की फाइनल कुश्ती जमालपुर के कालू पहलवान व जितेंद्र शास्त्री अखाड़ा सुलताना के बीच हुई। जिसमें जमालपुर के पहलवान कालू ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 15 हजार रुपए की कुश्ती अपने नाम कर ली। इस दौरान मेले में कुश्ती दंगल विजेता पहलवानों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा मेले में बेटियो की ओर से योगा प्रदशनी का आयोजन किया गया, जिस पर मेला कमेटी की ओर से योगाभ्यास करने वाली बेटियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सरपंच विकास सैनी ने कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं।

इस दौरान युवाओं को नशे जैसी बुराइयों को त्यागकर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। इस मौके पर अमरसिंह नेहरा, एडवोकेट शीशराम, विक्रम गुर्जर, ओमप्रकाश लांबा, कैलाश मास्टर, मुकेश कुमार, हनुमान प्रसाद, दलीप कुमार, राजू, विशाल डांगी, देशराज, शीशराम, सुरेश सैनी, नरेश सैनी, डीपी सैनी, मंगेजाराम, मनिराम, प्रहलाद सैनी, सुभाष, अजय, रोहिताश सैनी, रितिक सैनी, विजय कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles