सीकर में जिलेभर के सरपंचों का प्रदर्शन:बोले- सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
सीकर में जिलेभर के सरपंचों का प्रदर्शन:बोले- सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

सीकर : सीकर जिले की ग्राम पंचायत पुरा बड़ी के सरपंच पर जानलेवा हमला करने के विरोध में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सरपंच संघ सीकर की ओर से सीकर एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया गया। सरपंचों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने बताया कि 29 जुलाई को मनरेगा में राज कार्य कर रहे पुरा बड़ी के सरपंच प्यारेलाल पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। जिसके बाद सरपंच ने नामज़द आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वहीं सरपंच संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किए थे। लेकिन सदर थाना पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना के बाद से जिलेवार के सरपंच में आक्रोश है। इसलिए सरपंच संघ की मांग है कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और कठोर सजा दे। अन्यथा सरपंच संघ द्वारा जिले भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिलेभर के अनेक सरपंच मौजूद रहे।