महंत सज्जन दास महाराज को चादर ओढ़ाकर सौंपी सार्वजनिक बगीची की जिम्मेदारी
महंत सज्जन दास महाराज को चादर ओढ़ाकर सौंपी सार्वजनिक बगीची की जिम्मेदारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर में रविवार को ग्रामीणों की ओर से महंत सज्जन दास महाराज को चादर ओढ़ाकर सार्वजनिक बगीची की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बब्लू चौधरी थे। उन्होंने अपने हाथों से महंत सज्जन दास महाराज को चादर ओढ़ाई। इस अवसर पर दीपक गुप्ता, जगदेव पुनियां, कुलदीप सिंह, मातादीन, मोहनलाल जांगिड़, महेंद्र सिंह पुनियां, दिलीप स्वामी, हवासिंह, जगदीश, भंवरलाल, मुकेश, रिंकू, नरेश शर्मा, गोपीराम, मनीष, श्याम सुन्दर मीणा, सुरेश स्वामी गोकुल, मंगतुराम व रामावतार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।