खेतड़ीनगर : खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट में कार्यरत ठेका श्रमिक यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को विधायक को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से टैंडर एनआईटी प्रक्रिया से करवाने की मांग की है।
कर्मचारियों की ओर से विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर को दिए ज्ञापन में बताया कि खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट में वर्तमान में अनेक श्रमिक ठेका कंपनी के अधीन काम कर रहे हैं। ठेका कंपनी द्वारा मजदूरों के हितों को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिसके चलते मजदूर वर्ग घटना होने पर काफी आहत होता है। मजदूरों की नौकरी, सुरक्षा तथा वर्तमान वेतन की सुरक्षा रखते हुए टेंडर प्रक्रिया एनआईटी में शर्तें लागू करवानी चाहिए।
केसीसी प्रोजेक्ट काफी समय पुराना होने के कारण संसाधन भी काफी पुराने हो गए है। मजदूर वर्ग प्रोजेक्ट में काम करते समय किसी घटना का शिकार हो जाता है तो लेकिन कंपनी प्रबंधन की ओर से मजदूरों को लेकर बेहतर प्रयास नहीं किए जाते हैं। इसके अलावा ठेका कंपनी के ठेकेदारों की ओर से मजदूरों को समय पर वेतन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जाती है, जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों को पूरी पार्दर्शिता के साथ पुरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं मजदूरों के हितों को लेकर बेहतर प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर कॉपर ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र, महामंत्री राजेश सैनी, उपाध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, जयसिंह, सुन्दर लाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।