[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो समुदाय के युवकों में झगड़ा, एक की मौत:स्कूटी और ई-रिक्शा में टक्कर के बाद बढ़ा विवाद, पुलिस जाब्ता तैनात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दो समुदाय के युवकों में झगड़ा, एक की मौत:स्कूटी और ई-रिक्शा में टक्कर के बाद बढ़ा विवाद, पुलिस जाब्ता तैनात

दो समुदाय के युवकों में झगड़ा, एक की मौत:स्कूटी और ई-रिक्शा में टक्कर के बाद बढ़ा विवाद, पुलिस जाब्ता तैनात

जयपुर : जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में शुक्रवार देर रात दो समुदाय के युवकों के झगड़े में एक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद तनाव की स्थिती बनी हुई हैं। सुरक्षा के लिहाज से देर रात से पुलिस का भारी जाब्ता इलाके में तैनात किया हुआ हैं। वहीं वारदात में शामिल एक युवक को पुलिस ने डिटेन कर लिया हैं।

वहीं वारदात से गुस्साए लोगों ने आज सुबह शास्त्री नगर थाने का घेराव कर दिया। लोगों की मांग है कि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। साथ ही मृतक परिवार को उचित मुआवजा मिले। पुलिस मौके पर लोगों के साथ समझाइश कर रास्ता खाली करने के लिए मना रही हैं।

गाड़ी आगे-पीछे करने की बात पर झगड़ा
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह ने बताया- घटना रात साढे 8 बजे की हैं। ई-रिक्शा सवार तीन युवक और स्कूटी सवार दो युवकों के बीच गाड़ी आगे-पीछे करने की बात को लेकर पहले झगड़ा हुआ था। मामला मारपीट होने तक बढ़ गया। इस दौरान स्कूटी सवार दिनेश स्वामी (36) नीचे गिर गया। उसकी कोहनी पर चोट आई। लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्ष मौके से निकल गए।

घेराव में महिलाएं भी मौजूद है। पुलिस समझाइश कर रास्ता खाली करवाने की कोशिश कर रही है।
घेराव में महिलाएं भी मौजूद है। पुलिस समझाइश कर रास्ता खाली करवाने की कोशिश कर रही है।

दो युवकों की तलाश जारी
घर जाकर दिनेश स्वामी को बेचैनी होने पर कांवटिया हॉस्पिटल ले जाया गया, उसकी मौत हो गई। मेडिकल होने के बाद पता चलेगा की मौत का कारण क्या था। मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों युवकों की पहचान कर ली है। मारपीट करने वाले एक युवक शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं बाकी के दोनों युवकों की तलाश की जा रही हैं।

मृतक के परिजनों ने करवाया मामला दर्ज
मृतक के दोस्त जितेन्द्र ने उसके परिवार और पुलिस को घटना को लेकर जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। जिस पर देर रात को पुलिस ने एक युवक को डिटेन कर लिया। बाकी के युवकों की तलाश के लिए पुलिस टीमें तबिश दे रही हैं।

शास्त्री नगर में बढ़ाया गया पुलिस जाब्ता- एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया हैं। लोगों से समझाश की जा रही हैं। कुछ देर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles