नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलक्टर शरद मेहरा ने जिला स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद कलक्टर ने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इस बार पूर्व सैनिको ने भी परेड में भाग लिया इनके साथ ही पुलिस के जवानो, और स्कूली छात्र-छात्राओं सहित एनसीसी कैडेट्स व स्काउट कैडेट्स ने भी मार्चपास्ट किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिम व्यायाम किया गया। व्यायाम के बाद जिले की विभिन्न स्कूलों व कॉलेजो से आये हुए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 45 लोगों का सम्मान किया गया। शहीद वीरांगनाओं को शॉल उढा कर व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में लिफ्ट टूटने पर खान में फंसे मजदुरों की जान बचाने का उत्कृष्ट कार्य करने के कारण Rescue operation Team in kolihan mines Khetri पूरी टीम सहित मजदुरों की जान बचाने का सराहनीय कार्य करने के कारण दो डॉक्टर महेन्द्र कुमार सैनी व प्रवीण शर्मा को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि महोदय जिला कलक्टर शरद मेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से बडा राज्य है। बडे राज्य में योजनाओं को क्रियान्वित करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पडता है। फिर भी हमारी राज्य सरकार दूर-दूर स्थित गांव व ढाणियों में बिजली, पानी, सडक व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इसी प्रयास में हमारा जिला प्रशासन पूरी मेहनत और तत्परता के साथ लगा हुआ है। नीमकाथाना एक नव स्थापित जिला है। इसके प्रगति की अपार संभावनाएं हैं। हमारे जिले में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है जिसमें मुख्य रुप से तांबा, लोहा, फेल्सपार चेजा पत्थर इस खनिज संपदा के साथ-साथ यहां उद्योग धंधे भी स्थापित हो तो यह जिला राज्य के अग्रणीय जिलों में आ जाएगा। यहां उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए कुछ चैलेंज है जो आप सबको मालूम है जैसे राष्ट्रीय राजमार्गों से हमारी कनेक्टिविटी 4 लाइन से नहीं हो पाई है जिसके लिए हम प्रयासरत हैं।
कोटपूतली से नीमकाथाना फोरलेन का कार्य अंतिम प्रक्रिया में चल रहा है आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि जिला प्रशासन सरकार की सभी योजनाओं को के क्रियान्वित्ती में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेगा। जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों एवं जिले के वरिष्ठ जनों द्वारा दिए गए सुझाव पर पूर्ण रूप से अमल करने के लिए प्रयास रत है। हम राज्य सरकार से इस क्षेत्र के लिए जो भी आवश्यक होगा उसके लिए बजट लाकर उन सभी योजनाओं को क्रियान्वित करवाएंगे। जिला कलक्टर मेहरा ने वहां उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई की हम अपने जिले अपने राज्य व अपने देश को विकसित बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता के साथ क्रमशील रहेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक, जन प्रतिनिधियों में सैनिक कल्याण बोर्ड के अघ्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर, विधायक सुरेश मोदी, नगर परिषद् सभापति सरिता दिवान, नीमकाथाना प्रधान मंजु यादव, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी भी उपस्थित रहेे।