स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : 15 अगस्त 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रंवा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य सुरेश जेवरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। हवलदार रामनिवास अवाना मुख्य अतिथि रहे। सुंदरलाल जेवरिया उपनिदेशक,RACS जयपुर द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के, दीवार घड़ी और स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि हव.रामनिवास अवाना ने विद्यार्थियों को टाई बेल्ट, परिचय कार्ड, टी-शर्ट, नीकर के लिए 20000 रूपए नगद प्रदान किए।
सुमेर सिंह जेवरिया उपप्राचार्य धूलवा द्वारा विद्यालय को लेक्चर स्टेंड भेंट किया गया। हव.जसवंत सिंह अवाना, केप्टन केशरदेव, सुबेदार मेजर रामकिशन अवाना, हव. सुल्तान सिंह अवाना, सरपंच प्रतिनिधि मोहरसिंह अवाना, पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह अवाना, पूर्व सरपंच रामनिवास अवाना, छाजुराम जांगिड़, मुंशीराम जांगिड़, सुल्तान सिंह, ओमप्रकाश जेवरिया, शेर सिंह जेवरिया, शीशराम जेवरिया, जगदीश जेवरिया, प्रताप पंच, कृष्ण यादव, महावीर, गुरूदयाल बाबु, सत्येन्द्र बाबु, महेंद्र फ़ौजी, अनिल फ़ौजी, सुगनाराम फ़ौजी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन मेहर चंद वरिष्ठ अध्यापक व रवीन्द्र जेवरिया ने किया। उपप्राचार्य सरोज गोठवाल ने आभार प्रकट किया।