2.27 करोड़ की लागत से बनने वाली 3 सड़कों का शिलान्यास
2.27 करोड़ की लागत से बनने वाली 3 सड़कों का शिलान्यास

नीमकाथाना : सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने बुधवार को नीमकाथाना में करीब दो करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। बजट घोषणा के तहत सिरोही से भगेगा तक 60 किमी सड़क नवीनीकरण कार्य पर 45 लाख रुपए खर्च होंगे।
नाबार्ड आरआईडीएफ-30 योजनांतर्गत केरवाली से गोरधनपुरा तक तीन किमी सड़क पर 82.50 लाख, एसएस-37बी पुरानी से बल्लभदासपुरा खादरा नीमकाथाना बाइपास तक 3.50 किमी सड़क निर्माण पर 90 लाख रुपए खर्च होंगे। शिलान्यास समारोह में उप प्रधान सुरेश खरवास, दौलतराम गोयल, प्रभुदयाल शर्मा, जिप सदस्य मंजू लाठर, पंस सदस्य रजनी शर्मा, हरिप्रसाद सैनी, ओमप्रकाश भाकर, सिरोही सरपंच जेपी कस्वा, कोटड़ा सरपंच ज्योति जाखड़, खादरा सरपंच लक्ष्मीदेवी गांवड़ी सरपंच शेरसिंह तंवर आदि लोग मौजूद थे।