NDA में चयनित 17 स्टूडेंट का सम्मान किया
NDA में चयनित 17 स्टूडेंट का सम्मान किया

सीकर : प्रिंस एनडीए एकेडमी व प्रिंस सैनिक स्कूल में हाल ही में एनडीए में लेफ्टिनेंट व फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयनित 17 विद्यार्थियों के सम्मान किया। प्रिंस एनडीए एकेडमी के मौसम, मनस्विनी दवे, अपूर्व, पौरव, हिमांशु, करण, दिलखुश, तन्मय, कुणाल शर्मा, प्रदीप, भूपेश, हर्ष, रूक्षांश, साहिल, अरमान व कुणाल धाभाई एनडीए एसएसबी 153 में लेफ्टिनेंट/फ्लाईंग ऑफिसर एवं रमन सिंह टीईएस 52 में लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित हुए हैं। इन्हें 31-31 हजार रु. नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, एसएसबी एक्सपर्ट ब्रिगेडियर मंगेज सिंह, कोमोडोर मंजीत सिंह, कोमोडोर चंद्रशेखर आजाद आदि मौजूद रहे।