कलेक्टर के आदेश के बावजूद दोषी व्यवस्थापक को नहीं हटाने पर संचालक मंडल के सदस्यों ने दिया इस्तीफा
कलेक्टर के आदेश के बावजूद दोषी व्यवस्थापक को नहीं हटाने पर संचालक मंडल के सदस्यों ने दिया इस्तीफा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अमानत अली टांई
टांई : ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड टांई के व्यवस्थापक दलीप कुमार की तथ्य छुपाकर नौकरी हासिल करने की शिकायत जिला कलेक्टर झुंझुनूं की जन सुनवाई मे करने के बाद उप रजिस्ट्रार झुंझुनूं की जाँच मे दोषी पाए जाने व जिला कलेक्टर झुंझुनूं के द्वारा जाँच मे दोषी पाए गए व्यवस्थापक को बर्खास्त करने के आदेश देने व समाचार पत्रों मे प्रकाशित होने के बाद जाँच मे दोषी पाए गए व्यवस्थापक को पद से हटाने के लिए महा प्रबंधक झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड झुंझुनूं के आदेशानुसार टांई ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड टांई के संचालक मंडल की बैठक 24 फ़रवरी को बुलाई गई थी।
जिसमें दोषी व्यवस्थापक के पिताजी व रिश्ते मे एक चाचाजी सदस्य होने के कारण व स्वयं उपस्थित होने के बावजूद बैठक मे तीनो ने अपने हस्ताक्षर नहीं किए व अन्य सदस्यों को भी नहीं करने दिए जिसके कारण सोसायटी की बुलाई गई। बैठक कोरम के अभाव मे निरस्त हो गई थी। अतः दोषी व्यवस्थापक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज संचालक मंडल के सदस्यों मे रामचंद्र पुत्र केशाराम, रामचंद्र पुत्र सोहन राम व रामसूख ने अपना त्याग पत्र सोसायटी के अध्यक्ष सहदेव सिंह को सौंपते हुए बताया कि भविष्य मे उक्त दोषी व्यवस्थापक सोसायटी मे कोई बड़ा घोटाला कर सकता है या सोसायटी के रिकॉर्ड में हेराफेरी व खुर्द बुर्द कर सकता है! जिसका हमें अंदेशा है। अतः या तो तुरन्त दोषी व्यवस्थापक को बर्खास्त किया जाए। अन्यथा हमारा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।