[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेल मैदान पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश:सीमा ज्ञान कर खाली जगह में भवन बनाने की मांग, युवाओं को तैयारी करने में मिलेगी सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेल मैदान पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश:सीमा ज्ञान कर खाली जगह में भवन बनाने की मांग, युवाओं को तैयारी करने में मिलेगी सुविधा

ग्रामीण बोले विद्यालय का भवन बनाओ, पर खेल प्रतिभाओं का भविष्य बर्बाद मत करो, खेल मैदान में विद्यालय भवन बनाने का विरोध

खेतड़ी : खेतड़ी के टीबा बसई के खेल मैदान पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। रविवार को युवाओं ने खेल मैदान में एकत्रित होकर प्रशासन से मैदान की सीमा ज्ञान करवाने की मांग की है।

युवाओं ने बताया कि पिला जोहड़ स्कूल के नाम से कटा हुआ खेल मैदान था। गांव के युवाओं ने आमजन से चंदा एकत्रित कर वर्ष 2017 में जोहड़ को खेल मैदान का रूप दिया। जिसके बाद खेल मैदान में युवा सेना की तैयारी तथा खेलों में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से टीबा गांव में शहीद श्योराम गुर्जर राजकीय स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति दी है, जिसका कुछ दिन पहले ही विधायक की ओर से शिलान्यास भी किया गया है।

स्कूल प्रबंधन व ठेकेदार के द्वारा बनाए गए नक्से में खेल मैदान स्कूल भवन के अंदर आ रहा है तथा मैदान का आधा हिस्सा स्कूल भवन की नई बनने वाली बिल्डिंग में चला जाएगा। खेल मैदान के सामने खाली जगह पड़ी हुई है। इसके बावजूद भी खेल मैदान में स्कूल भवन को बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि प्रशासन युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए मैदान के सामने खाली जगह में स्कूल भवन बनाया जाए तो युवाओं को तैयारी करने के लिए खेल मैदान बच सकता है। खेल मैदान को लेकर ग्रामीणों की ओर से तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकिन स्कूल प्रबंधन व ठेकेदार खेल मैदान में भवन बनाने पर अड़े हुए हैं। इस दौरान युवाओं ने खेल मंत्री व तहसीलदार को पत्र भेजकर खेल मैदान की सीमा ज्ञान व खाली जगह में स्कूल भवन बनाने की मांग की है।

युवाओं ने बताया कि यदि जल्द ही प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो युवाओं की ओर से खेल मैदान बचाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ग्रामीण मायाराम अवाना, ऊदमी रावत, कन्हैया लाल, सरपंच मोसम देवी, रामकिशन, महेंद्र सिह, सतपाल रावत, बलवान, अंकीत, अजीत, पहलवान संदीप, राजेन्द्र, धर्मवीर, संदीप, अनूप अवाना, शमशेर, अजाद, विक्की, दिपेंद्र, सोनू, सतपाल, कुलदीप, विनोद कुमार, मोनू, प्रदीप, सत्यवीर, सुनील, लोकेश, प्रदीप राजा, विजेन्द्र, ओमबीर, पवन, सचिन, मनीस, ईशवर सिंह, राधेश्याम, प्रवीण, शीशराम, विक्रम, राहुल, मालाराम, अमन पहलवान, अमित, प्रदीप, कृष्ण कुमार सहित अनेक ग्रामीणों ने खेल मंत्री व खेतड़ी तहसीलदार को पत्र लिखकर खेल मैदान को बचाने की मांग की है।

Related Articles