चिड़ावा : चिड़ावा की बेटी ने बढ़ाया मान:निकिता चौधरी ने ताइक्वांडो सीनियर कैटेगरी में जीता कांस्य पदक, 61 किलो भार वर्ग में लिया था भाग
चिड़ावा की बेटी ने बढ़ाया मान:निकिता चौधरी ने ताइक्वांडो सीनियर कैटेगरी में जीता कांस्य पदक, 61 किलो भार वर्ग में लिया था भाग

चिड़ावा : चिड़ावा की निकिता चौधरी ने द्वितीय इंडियन ओपन नेशनल एमएमए चैम्पियनशिप में पदक जीता है। 2 से 4 दिसंबर तक जबलपुर मध्यप्रदेश में आयोजित हुई। जिसमें चिड़ावा की निकिता चौधरी ने भाग लिया।
राजस्थान एमएमए एसोसिएशन के सचिव एवं कोच छोटूराम दहिया ने बताया की निकिता चौधरी ने सीनियर कैटेगरी -61 किलो भार वर्ग में खेलते हुए कांस्य पदक जीत कर राजस्थान का नाम रोशन किया।
निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच छोटूराम दहिया को दिया है। वे भविष्य में आने वाली प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।