चूरू : चूरू जिले के प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने कहा कि संकल्प के साथ जो काम ठान लिया जाता है तो फिर उस कार्य की सफलता की हर राह आसान हो जाती हैं। जब छापर के लोगों ने ठान ही लिया कि वृक्ष लगाकर धरती को हराभरा बनाना है तो फिर यह क्षेत्र हरा-भरा हो जायेगा।
सांवत गुरुवार शाम ताल छापर में नेचर एनवायरमेंट एण्ड वाइल्ड लाइफ सोसायटी (न्यूज) की ओर से स्मृति वन मेंं आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक वर्ष में पौधों की सार-संभाल के कारण इनकी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उन्होंने स्मृति वन का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर चूरू जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने प्रभारी सचिव को संस्था के गौरैया बचाओ अभियान के संदर्भ में बताया और संस्था द्वारा निःशुल्क विवरण किये जा रहे बर्ड फीडर से पक्षियों के दाना चुगने के सम्बन्ध में भी चर्चा की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने भी अपने हाथों से पेड़ लगाया और स्मृति वन में उपस्थित स्कूली बच्चों के साथ प्रकृति और पर्यावरण की चर्चा की। संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वामी ने प्रभारी सचिव और जिला कलक्टर को मिट्टी के घरौंदे और बर्ड फीडर भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
प्रभारी सचिव ने स्मृति वन में पीपल का पेड़ भी लगाया। आयोजन में एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार सुभाष स्वामी, क्षेत्रीय वन अधिकारी विकास कुमार स्वामी, एल आई सी डीओ श्रीकांत आत्रेय, जुगल किशोर बिहानी, बाबू लाल सारस्वत, चंद्र प्रकाश पेडीवाल, गंगाराम प्रजापत, धन्नाराम प्रजापत, दिनेश कुमार दर्जी, पार्षद देवकीनंदन सैन, प्रह्लाद स्वामी आदि उपस्थित थे। संस्था के पार्थ सोनी, तेजकरण उपाध्याय, जितेंद्र स्वामी, नरेंद्र चोयल, मुकेश धाणक आदि आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। संचालन शंकर लाल सारस्वत ने किया। इस अवसर पर वहां उपस्थित बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गयी।