नहर का काम जल्द शुरू नहीं होने पर किसानों ने अनशन करने की चेतावनी दी
नहर का काम जल्द शुरू नहीं होने पर किसानों ने अनशन करने की चेतावनी दी
चिड़ावा : यमुना नहर से शेखावाटी को उसके हिस्से का पानी दिलवाने की मांग को लेकर संघर्षरत किसान सभा ने आंदोलन को अनशन में बदलने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांग को लेकर चिड़ावा-सिंघाना रोड के लालचौक स्टैंड पर पिछले सात माह से लगातार चल रहे धरने को लेकर सरकार का व्यवहार उपेक्षित रहा है। गुरुवार को 220वें दिन लीलाधर सांतड़िया की अध्यक्षता धरना दिया गया।
धरने को किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेंद्रसिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, रणधीर ओला, ताराचंद तानाण, नौजवान सभा के जयंत चौधरी सौरभ सैनी, सत्तुराम, अमित, करण कटारिया, वेदप्रकाश जांगिड, नोकराम हमीरवास सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। उन्होंने संगठन की ग्राम कमेटियों की बैठक बुलाकर आंदोलन की नई रणनीति बनाने की बात कही।
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि नौ अगस्त से अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक सप्ताह तक कार्पोरेट घरानों गद्दी और देश छोड़ो अभियान चलाया जाएगा। जिसके बाद नहर के लिए अनशन की तैयारी शुरू की जाएगी। धरने पर राहुल देव, रमेश, सुरेश नायक, कपिल, राकेश, लक्ष्मी शर्मा,मीना शर्मा, कृष्णा, बनारसी बिहारी, राजेश, जयसिंह हलवाई मौजूद रहे।