झुंझुनूं में जर्जर हवेलियां गिरने के कगार पर, प्रशासन बेखबर:बारिश से बढ़ा हादसे का खतरा; बगड़ इलाके में ऐसे दर्जनों भवन
झुंझुनूं में जर्जर हवेलियां गिरने के कगार पर, प्रशासन बेखबर:बारिश से बढ़ा हादसे का खतरा; बगड़ इलाके में ऐसे दर्जनों भवन

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में लगातार हो रही बारिश से हादसे का खतरा बढ़ गया है। झुंझुनूं के बगड़ कस्बे के पहाड़ी मोहल्ले में एक जर्जर मकान गिर गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन हादसे के बाद कस्बे के लोगों में भय बना हुआ है। इसका कारण कस्बे में जर्जर हो चुकी दर्जनों हवेलियां हैं।
कस्बे में कई हवेलियां गिरने के कगार पर हैं। हवेलियां क्षतिग्रस्त होने से बारिश में खतरा और भी बढ़ गया है। ये हवेलियां कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।
वार्ड नंबर 4 में कुछ हवेलियों की हालत तो इतनी जर्जर है कि वह किसी वक्त धराशाई हो सकती है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके वार्ड में कई जर्जर हवेलियां हैं जो गिरने के कगार पर हैं। इन तंग गलियों से निकलने वाले लोगों को हर समय हादसे का भय सताता है।
पालिका प्रशासन व मकान मालिकों को कई बार अवगत करवा चुके हैं। पालिका प्रशासन ने इन हवेलियों पर कई बार नोटिस भी चस्पा किए हैं, लेकिन कार्यवाही कभी नहीं की। हमारी मांग है कि प्रशासन समय रहते कार्रवाई करे, जिससे की भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।