अजमेर में गैंगस्टर वरुण चौधरी गिरफ्तार:शूटर्स को टेलीग्राम पर करता था ब्रीफिंग, फोन ट्रेस नहीं होने से कई बार दिया था चकमा
अजमेर में गैंगस्टर वरुण चौधरी गिरफ्तार:शूटर्स को टेलीग्राम पर करता था ब्रीफिंग, फोन ट्रेस नहीं होने से कई बार दिया था चकमा
अजमेर : सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर वरुण चौधरी संजय मीणा की हत्या के लिए भेजे चाराें शूटर्स काे टेलीग्राम पर ब्रीफिंग करता था। ऐसा वह इसलिए करता ताकि फोन ट्रेस नहीं हाे। टेलीग्राम पर मैसेज कर वरुण ने शूटर्स काे वारदात अंजाम देने के लिए पूरा रूट मैप भेजा था। यह खुलासा वरुण से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने किया है।
संजय की हत्या के लिए भेजे थे शूटर्स
मालूम हाे कि धर्मेंद्र चौधरी और रामकेश मीणा की हत्या के बाद वरुण चौधरी और संजय मीणा गैंग में तनातनी थी। इसके चलते वरुण ने संजय की हत्या करवाने के लिए भाड़े के शूटर्स भेजे थे। पुलिस की स्पेशल टीम और अलवर गेट थाना पुलिस ने वारदात से पहले चाराें शूटर्स काे धर दबोचा था। उनसे 7 पिस्टल, 85 राउंड कारतूस बरामद हुए थे। इस मामले में वरुण काे छोड़कर सभी आरोपी 2023 में ही गिरफ्तार हाे चुके हैं।
हथियारों के साथ आए थे 4 बदमाश
जांच अधिकारी व क्लॉक टावर थानाप्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद वरुण चौधरी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पूर्व में कपिल, विजय उर्फ विक्की, सौरभ और अभिषेक काे वारदात से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। चाराें संजय मीणा की हत्या के इरादे से पिस्टल व कारतूस के साथ पूरी तैयारी से अजमेर पहुंचे थे। वरुण उन्हें टेलीग्राम पर निर्देश दे रहा था। हर आधा-पौने घंटे में टेलीग्राम पर ब्रीफिंग करता था कि किस तरह से और कहां वारदात अंजाम देनी है।
6 आरोपियों को भेजा था जेल
बाद में इसी मामले में स्थानीय अमन दिवाकर और आकाश सोनी काे गिरफ्तार किया गया था। सोनी पर शूटर्स काे ठहरवाने और सुविधाएं उपलब्ध कराने का आरोप था। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों काे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए रची साजिश
वरुण ने संजय मीणा से अपने चाचा धर्मेंद्र चौधरी की हत्या का बदला लेने के लिए चारों शूटर्स भेजे थे। भरतपुर निवासी वरुण लंबे समय तक कुंदन नगर में रह रहा है। वह अलवर गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वरुण पर रामकेश मीणा और यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा हत्याकांड की साजिश रचने का भी आरोप है।