बिहार गांव में कुश्ती में हरियाणा के कालू पहलवान जीते
बिहार गांव में कुश्ती में हरियाणा के कालू पहलवान जीते

डाबला : ग्राम बिहार में बुधवार को तीज का मेला भरा। इस दौरान कुश्ती दंगल हुआ। जिसमें विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने दावपेच लगाए। मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मेले में अंतिम कुश्ती में कालू पहलवान विजेता रहा। मेले में दूरदराज के लोग शामिल हुए। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सतवीर यादव, उपसरपंच रामकुंवार यादव, बाबुलाल बल्डोदिया, रामेश्वर गुर्जर, राजकुमार बायलां व धर्मेन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे। मैच रैफरी रोहिताश यादव व महाराम यादव रहे।