[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक:302 आंगनबाड़ी केंद्रों लगेंगे 2400 पौधे, कल्याणकारी योजनाओं के बारे में की चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक:302 आंगनबाड़ी केंद्रों लगेंगे 2400 पौधे, कल्याणकारी योजनाओं के बारे में की चर्चा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक:302 आंगनबाड़ी केंद्रों लगेंगे 2400 पौधे, कल्याणकारी योजनाओं के बारे में की चर्चा

सरदारशहर : सरदारशहर में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में मंगलवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई। बैठक के दौरान हरियाला राजस्थान अभियान के तहत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए उसकी धरातल पर उतरने की के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान महिला पर्यवेक्षक प्रभा सारण ने कहा कि कार्यकर्ताओं को ईमानदारी के साथ कार्य कर रिकॉर्ड का सही संधारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पोषण अभियान के तहत सर्व हित अभ्यास पद्धति आईएलए के मॉडल का प्रशिक्षण दिया। कार्यकर्ताओं को समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने, पोषाहार का वितरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की 302 आंगनबाड़ी केंद्रों 8- 8 पौधों के हिसाब से टोटल 2400 पौधे लगाने का टारगेट देते हुए सभी को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई।

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में मंगलवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में मंगलवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई

इस मौके पर लेखाधिकारी पवन कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक विजय कुमार सेन आदि ने विचार व्यक्त करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Related Articles