मुकुंदगढ़ पुलिस ने 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार:बाजार में निकाला पैदल जुलूस, युवक पर किया था हमला
मुकुंदगढ़ पुलिस ने 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार:बाजार में निकाला पैदल जुलूस, युवक पर किया था हमला

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास मामलें में मंगलवार दो हिस्ट्रीशीटर सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बदमाशों का मुकुंदगढ़ बाजार में पैदल जुलूस निकाल और मौका मुआयना किया।
मुकुंदगढ़ थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया-मुकुंदगढ़ थाने में परिवादी मनीष कुमार ने रिपोर्ट दी कि 28 जून को वह अपने साथी से मिलने जा रहा था। इस दौरान चार कैंपर और दो पिकअप गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। हिस्ट्रीशीटर अरविंद और मनोज महला और उसके साथियों ने लाठियों और सरियों से उस पर हमला किया, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर दबिश दी और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अरविंद, मनोज महला और उसके साथी संदीप दिनेश राजेश पंकज कुलदीप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज बदमाशों का बाजार में जुलूस निकालते हुए मौका मुआयना कराया। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।